स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
राष्ट्रपति को बाबासाहेब पर पुस्तक भेंट

राष्ट्रपति को बाबासाहेब पर पुस्तक भेंट

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बाबासाहेब डॉ आंबेडकर व्यक्ति नहीं, संकल्प पुस्तक की पहली प्रतिलिपि राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को भेंट की। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि बाबासाहेब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान भी बहुआयामी हैं, वे एक शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, पत्रकार, समाजशास्त्री एवं संविधानवादी थे और सबसे बढ़कर वे एक कर्मठ समाज सुधारक थे। उन्होंने कहा कि नब्बे पृष्ठों की यह छोटी सी पुस्तक गागर में सागर की तरह है, इसमें कहा गया है कि आज समरसता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर राजनीति करने से समाज का अहित होता है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए जातिवाद से मुक्त होना ही पड़ेगा, क्योंकि जातिवाद तोड़ने का काम करता है। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।