नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली से सटे द्वारका-नजफगढ़ इलाक़े में किसानों से बातचीत के दौरान उन्हें नए कृषि क़ानूनों के माध्यम से होने वाले बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता पर देश के किसानों को पूरा भरोसा है।