विजयवाड़ा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 4 दिसंबर 2018 को आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा हवाईअड्डे से सिंगापुर की पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वाणिज्य और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, आंध्र प्रदेश के वित्तमंत्री वाई रामकृष्णुडू, आंध्र प्रदेश के कानून मंत्री कोल्लू रविंद्र और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।