शिवाजी से प्रेरित नौसेना का ध्वज
कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औपनिवेशिक अतीत को त्यागते हुए भारतीय नौसेना केलिए छत्रपति शिवाजी महाराज की सशक्त नौसेना से प्रेरित चिन्ह निशान का अनावरण किया है। देशको आईएनएस विक्रांत के समर्पण केसाथ ही यह एक और अनन्य गौरव का क्षण है।