नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को नई दिल्ली में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 75 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर एक पत्र में चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने जीएसटी के जरिए समान कराधान प्रणाली, आयुष्मान भारत और स्वच्छ भारत सहित विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं शुरु करने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों का स्वागत किया। उन्होंने कारोबार करने की सुगमता की दिशा में सरकार के प्रयासों की सराहना की। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने विश्वास व्यक्त किया कि अगले पांच वर्ष में भारत 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की और अगले 8 वर्ष में 10 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।