वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 जनवरी 2019 को वाराणसी में 15वें प्रवासी भारतीय दिवस कन्वेंशन 2019 के समापन सत्र में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।