स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वतंत्र आवाज़
दिव्यांग बच्चों पर यूनेस्को शिक्षा रिपोर्ट

दिव्यांग बच्चों पर यूनेस्को शिक्षा रिपोर्ट

नई दिल्ली। यूनेस्को के निदेशक एरिक फाल्ट के नेतृत्व में यूनेस्को के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उन्हें भारत की शिक्षा स्थिति 2019-दिव्यांग बच्चे पर रिपोर्ट सौंपी। उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति बना रही है, जिसमें दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उपराष्ट्रपति ने कहा कि समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट में दिए गए सुझावों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी, क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार-विमर्श चल रहा है। रिपोर्ट में 10 अनुशंसाएं की गई हैं, इनमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम को दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम के साथ जोड़ा जाना शामिल है।