'लोकतांत्रिक प्रशासनिक विकास का एक युगांतरकारी अध्याय'
यूपीएससी ने देशसेवा का मार्ग प्रशस्त किया-लोकसभा अध्यक्षस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 26 November 2025 05:08:54 PM
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संघ लोकसेवा आयोग को योग्यता और सत्यनिष्ठा पर आधारित राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया है। लोकसभा अध्यक्ष भारत मंडपम दिल्ली में आज संघ लोक सेवा आयोग के शताब्दी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आयोग की 100 वर्ष की यात्रा की सराहना करते हुए इसे भारत के लोकतांत्रिक और प्रशासनिक विकास में एक युग निर्माणकारी अध्याय बताया। ओम बिरला ने कहाकि योग्यता, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों में निहित इस संस्था ने लाखों युवा भारतीयों को सार्वजनिक सेवा केलिए खुदको समर्पित करने केलिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहाकि जैसे-जैसे भारत 2047 तक एक विकसित और समावेशी राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, यूपीएससी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहाकि डिजिटल युग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और तेज़ीसे बदलते वैश्विक परिदृश्य केबीच यूपीएससी ने विभिन्न सुधारों के जरिए अपनी चयन प्रक्रियाओं को अधिक उन्नत, वैज्ञानिक और पारदर्शी बनाकर सुशासन के नए मानदंड स्थापित किए हैं। उन्होंने कहाकि विविध सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि से आनेवाली प्रतिभाओं को समान अवसर प्रदान करके यूपीएससी ने योग्यता, ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से भारत की जीवंत लोकतांत्रिक संरचना को मज़बूत किया है। ओम बिरला ने कहाकि यह सौ साल की गौरवशाली यात्रा महज़ एक प्रशासनिक इतिहास नहीं है, बल्कि देशभर में शासन, विकास और सार्वजनिक सेवा वितरण में यूपीएससी के अद्वितीय योगदान की एक अमिट गाथा है। उन्होंने कहाकि इसने भारत की प्रशासनिक प्रणालियों में जनता के विश्वास को मज़बूत किया है। ओम बिरला ने इस अवसर पर यूपीएससी से जुड़े पूर्व और वर्तमान अध्यक्षों, सदस्यों, अधिकारियों और कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
ओम बिरला ने कहाकि 100 वर्ष में आयोग ने लाखों युवा भारतीयों केलिए अपने ज्ञान, कड़ी मेहनत और नैतिक मूल्यों से लोगों की सेवा करने का मार्ग प्रशस्त किया है। ओम बिरला ने कहाकि यूपीएससी ने विविध सामाजिक, भाषाई और भौगोलिक पृष्ठभूमि की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करके प्रशासनिक व्यवस्था में भारत की जीवंत विविधता को दर्शाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि यह शताब्दी वर्ष आयोग को आनेवाले दशकों केलिए नई ऊर्जा, दिशा, संकल्प देगा और ऐसी पीढ़ी तैयार करने में मदद करेगा, जो राष्ट्र निर्माण केलिए एक शक्तिशाली शक्ति बनेगी। उन्होंने कहाकि यह संस्था सार्वजनिक सेवकों की ऐसी पीढ़ियों का निर्माण करना जारी रखेगी, जो न केवल अधिकारी होंगे, बल्कि एक विकसित, अभिनव और विश्वस्तर पर अग्रणी भारत के संकल्प को साकार करते हुए राष्ट्र निर्माण केलिए एक शक्तिशाली माध्यम के रूपमें भी काम करेंगे। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शताब्दी सम्मेलन में स्वागत भाषण दिया। सम्मेलन में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।