मेधावी शिक्षार्थियों को पुरस्कृत और प्रमाणित करने के लिए अधिकृत
अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन केसाथ महत्वपूर्ण समझौतास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 2 December 2025 01:50:41 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) ने अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन को पुरस्कार देने वाली संस्था (मानक) के रूपमें मान्यता दे दी है। एनसीवीईटी ने अखिल भारतीय क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र केसाथ एक पुरस्कार देने वाली संस्था (मानक) के रूपमें मान्यता देकर अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन केसाथ महत्वपूर्ण समझौता किया है। यह मान्यता अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन को पोर्ट लॉजिस्टिक्स क्षेत्रमें एनसीवीईटी की अनुमोदित योग्यता केलिए शिक्षार्थियों को पुरस्कृत और प्रमाणित करने केलिए अधिकृत करती है। इससे पूरे देश में व्यावसायिक प्रशिक्षण की संरचित, जवाबदेह और गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित होती है।
एनसीवीईटी राष्ट्रीय कौशल पारिस्थितिकी तंत्र में उद्योग की भागीदारी को मजबूत करने केलिए प्रयासरत है। आशा व्यक्त की गई हैकि इस पहल से बंदरगाह, लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विशेषज्ञता रखने वाले अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन केसाथ सहयोग से उद्योग संरेखित मानक एनसीवीईटी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा और शिक्षार्थियों केलिए अवसरों का विस्तार करेगा। एनसीवीईटी ने पोर्ट प्रबंधन क्षेत्रमें अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन फाउंडेशन की पहली अहर्ता को मंजूरी दी है, जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण और तेजीसे बढ़ते क्षेत्रों में से एककी कुशल कार्यबल आवश्यकताओं को पूरा करने वाला महत्वपूर्ण पड़ाव है। एनसीवीईटी एक ऐसे लाभकारी सहयोग की उम्मीद करता है, जो व्यावसायिक प्रशिक्षण परिदृश्य को और मजबूत करेगा एवं युवाओं को विश्वसनीय कौशल और राष्ट्रीयस्तर के रोज़गार की राह उपलब्ध कराकर उल्लेखनीय भूमिका निभाए।