स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
पांच देशों के उच्चायुक्त व राजदूत नियुक्त

पांच देशों के उच्चायुक्त व राजदूत नियुक्त

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत में नियुक्त सोलोमन द्वीप के उच्चायुक्त एंथनी मकाबो, नाउरू के उच्चायुक्त केन अमांडस, इटली के राजदूत एंटोनियो एनरिको बार्टोली, आइसलैंड के राजदूत बेनेडिक्ट होस्कुल्‍‍डसन और इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार के परिचय पत्र स्वीकार किए।