कोपेनहेगन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत नॉर्डिक-शिखर सम्मेलन के दौरान कोपेनहेगन में नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर ने मुलाकात की। अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री जोनस गहर स्टोर के पदभार ग्रहण करने के बादसे दोनों राजनेताओं केबीच यह पहली बैठक थी। दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों केतहत जारी गतिविधियों की समीक्षा की और सहयोग के भावी क्षेत्रों पर चर्चा की।