बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जून 2019 को शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग लेने के लिए किर्गिज़ गणराज्य पहुंच चुके हैं। राजधानी बिश्केक में मानस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर उनकी उच्चाधिकारियों ने जोरदार अगवानी की। गौरतलब है कि भारत ने दो वर्ष पूर्व एससीओ की पूर्ण सदस्यता हासिल करने के बाद से एससीओ की बातचीत की विभिन्न प्रक्रियाओं में सक्रिय होकर भाग लिया है। भारत और किर्गिज गणराज्य ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सम्बंधों से जुड़े हुए हैं और दोनों परम्परागत हार्दिक एवं मैत्रीपूर्ण सम्बंधों को साझा करते हैं।