नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 6 अप्रैल 2018 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारत पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केपी शर्मा ओली के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेता आज बीरगंज समेकित जांच चौकी की शुरुआत भी करेंगे।