नई दिल्ली। संयुक्तराज्य अमेरिका इंडिया बिजनेस काउंसिल के बोर्ड सदस्यों ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सदस्यों ने इस सप्ताह मुंबई में आयोजित इंडिया आइडिया फोरम के परिणामों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। व्यापार जगत की इन प्रमुख हस्तियों ने प्रधानमंत्री के समक्ष द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर पहुंचाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की इच्छा व्यक्त की। सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने देश में कई सुधार किए हैं। उन्होंने भारत में निवेश की असीम संभावनाओं का भी जिक्र किया और अमेरिकी निवेश समुदाय को भारत में निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। भारत और यूएस के बीच साझा मूल्यों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच नागरिकों के परस्पर संपर्क को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।