नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आईं उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया। यह स्कूल दिल्ली के नानकपुरा में है। मेलानिया ट्रंप के स्वागत में बच्चों ने हाथ में भारत और अमेरिका का झंडा लहराया। भारत की परंपरा अतिथि देवो भव: को चरितार्थ करते हुए एक बच्ची ने मेलानिया ट्रंप की आरती उतारी और उन्हें टीका लगाया एवं उनका फूलों से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और वहां के टीचिंग स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने हैप्पीनेस क्लास में पाठ्यक्रम का जायजा भी लिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम दुनिया के प्रेरणा बन सकते हैं।