स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
भारत और बुल्गारिया में समझौता

भारत और बुल्गारिया में समझौता

सोफिया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन रादेव की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में भारत और बुल्गारिया के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि भारत, बुल्‍गारिया के साथ आर्थिक संबंध बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि बुल्‍गारिया ने सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, प्रौद्योगिकी, खाद्य प्रसंस्‍करण इत्‍यादि क्षेत्रों में बहुत प्रगति की है, इन क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों को भी बहुत दिलचस्‍पी है और वे बुल्‍गारिया के साथ संयुक्‍त रूपसे उपक्रम लगाना एवं निवेश करना चाहती हैं।