ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ संयुक्त रूपसे बापू और बंगबंधु पर एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बापू और बंगबंधु दक्षिण एशियाई क्षेत्र के दो अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं, जिनके विचार और संदेश विश्वस्तर पर गुंजायमान हैं। प्रदर्शनी के संरक्षक बिराद याजनिक ने नेताओं को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया इस दौरान शेख रेहाना भी मौजूद थीं।