जोहान्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा माशातिले ने उनकी गर्मजोशी से अगवानी करते हुए उनका रस्मी स्वागत किया।