नई दिल्ली। चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने 5 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में रॉयल ब्रुनेई सशस्त्र बल के कमांडर मेजर जनरल पेंगिरन दातो पादुका सेरी अमीन बिन पेंगिरन हाजी महमूद के साथ स्मृति चिन्ह का आदान-प्रदान किया।