रियाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद से रियाद में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद विश्व के सबसे अधिक सम्मानित नेताओं में से एक हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे सऊदी अरब के साथ सहयोग को और अधिक सशक्त करने संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया।