नई दिल्ली। म्यांमार रक्षा सेवा और सेना के उपकमांडर-इन-चीफ जनरल सो विन ने 18 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पित करके देश की सेवा और सुरक्षा में शहीद सैनिकों को नमन किया।