स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता

भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता

पेरिस। भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता का 20वां संस्करण फ्रांस के पेरिस में आयोजित हुआ, जिसकी सहअध्यक्षता एकीकृत रक्षा कर्मचारी मुख्यालय, इंट-सी (सैन्य सहयोग), एकीकृत स्टाफ के सहायक प्रमुख एयर वाइस मार्शल बी मणिकांतन और दक्षिण स्टाफ मुख्यालय में द्विपक्षीय सहयोग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल एरिक पेल्टियर ने की। बैठक के दौरान मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों और वर्तमान में जारी रक्षा कार्यों को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता बैठक रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित चर्चा के माध्यम से दोनों देशों केबीच रक्षा सहयोग बढ़ाने केलिए स्थापित किया गया एक मंच है।