नई दिल्ली। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में दोनों राजनेताओं ने राजनीतिक और रणनीतिक क्षेत्रों के साथ-साथ व्यापार, अर्थव्यवस्था, जलवायु, स्थिरता और डिजिटल कनेक्टिविटी में भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी को व्यापक बनाने पर चर्चा की।