निकोसिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस अनास्तासीस की मौजूदगी में 3 सितंबर 2018 को निकोसिया में राष्ट्रपति महल में भारत और साइप्रस के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ। इस दौरान दोनों देशों के बीच मनी लॉंडरिंग, पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग, वित्तीय खुफिया सूचनाएं साझा करने और पर्यावरण के क्षेत्र जैसे अहम समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।