ग्वाटेमाला सिटी/ नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु से ग्वाटेमाला में एंटीगुआ शहर के दौरे के दौरान नगरपालिका परिषद में एंटीगुआ शहर की मेयर सुसाना हीदी एसेंसिओ ल्युग ने मुलाकात की। इस अवसर पर भारत सरकार में जनजातीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सुमनभाई भाभोर और ग्वाटेमाला के शीर्ष नेता व अधिकारी भी उपस्थित थे।