नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 6 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पे और अमेरिकी विदेश सचिव जेम्स मैटिस ने मुलाकात की। यह मुलाकात भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के तहत हुई, जिसमें दोनों देशों ने मिलकर साथ काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों देशों के बीच एक रक्षा करार भी हुआ, जिसके तहत भारतीय सेना को अमेरिका सुरक्षित रक्षा प्रौद्योगिकियों की महत्वपूर्ण जानकारियां एवं डेटा उपलब्ध कराएगा।