स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
भारत-सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा पर सहमति

भारत-सिंगापुर में स्वास्थ्य सेवा पर सहमति

नई दिल्ली। भारत ने सिंगापुर के साथ नर्सिंग क्षेत्र में परस्पर मान्यता सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। एफटीए सहयोगी के साथ किया जाने वाला यह पहला एमआरए है। सिंगापुर ने 7 भारतीय नर्सिंग संस्थानों को मान्यता देने पर सहमति जताई है, जिससे भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को विदेशी बाज़ारों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे भारत का अन्य देशों के साथ भी ऐसे परस्पर मान्यता समझौते करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। भारत और सिंगापुर ने भारत-सिंगापुर सीईसीए की दूसरी समीक्षा का निष्कर्ष निकाला, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान आधिकारिक रूपसे घोषित किया गया। दोनों ही देश 2010 से लंबित विभिन्न अनसुलझे मुद्दों पर समीक्षा बैठक में आम सहमति जताई। दोनों देशों के बीच व्यापार में विस्तार के उद्देश्य से भारत और सिंगापुर ने टैरिफ रियायतों, मूल स्थान से संबंधित नियमों को उदार बनाने तथा उत्पाद विशेष नियम बनाने पर सहमति व्यक्त की है।