यामानाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 28 अक्टूबर 2018 को यामानाशी में औद्योगिक रोबोट विनिर्माता कंपनी फानुक के कारखाने में दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मानवरहित वाहन और रोबोटिक्स के विकास पर चर्चा और तकनीक के आदान-प्रदान की भी उम्मीद जताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक्स के क्षेत्र में जापान की उच्च क्षमताओं को भी देखा।