नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चार देशों-डोमिनिकन गणराज्य के राजदूत फ्रांसिस्को मैनुएल कोम्प्रेस हर्नान्डेज़, तिमोर-लेस्ते के राजदूत कार्लिटो नून्स, श्रीलंका की उच्चायुक्त प्रदीपा महिषिनी कोलोने और गैबोन के उच्चायुक्त गाई रोड्रिग डिकाय ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में अपने परिचय पत्र सौंपे।