स्वतंत्र आवाज़
word map
दॆश‍ विदॆश‌
यूएई के रक्षा राज्‍यमंत्री का भारत दौरा

यूएई के रक्षा राज्‍यमंत्री का भारत दौरा

नई दिल्ली। संयुक्‍त अरब अमीरात के रक्षा राज्‍यमंत्री मोहम्‍मद अहमद अल बोवार्दी अल फलासी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन के निमंत्रण पर भारत की सरकारी यात्रा पर हैं। दोनों नेताओं की दिल्‍ली में भेंट हुई, जिसमें उन्होंने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और आपसी आदान-प्रदान बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। भारत और यूएई की सामरिक भागीदारी के विस्‍तार में दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्‍व ने आपसी रक्षा सहयोग को गहन बनाने पर बल दिया है। दोनों मंत्रियों ने रक्षा सहयोग से संबंधित व्‍यापक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और सहयोग के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर सहमति जताई, जिनमें सेनाओं के स्‍तरपर आदान-प्रदान बढ़ाने, प्रशिक्षण, सैन्‍य चिकित्‍सा और रक्षा उद्योग संबंध जैसे विषय शामिल हैं। रक्षा राज्यमंत्री ने बेंगलूरू में हिंदुस्‍तान एरोनॉटिक्‍स, भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड और एयरक्रॉफ्ट एंड सिस्‍टम टेस्टिंग एस्‍टेब्लिशमेंट का भी दौरा किया।