जोधपुर। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने जोधपुर में वायुसेना स्टेशन का दौरा किया और भारतीय वायुसेना तथा रशियन फेडरेशन एयरोस्पेस फोर्स के बीच चलने वाले एक्स-एवियाइंद्र 2018 में भाग लेने वाले बलों के साथ बातचीत की। जोधपुर वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर फिलिप थॉमस ने वायुसेना प्रमुख की अगवानी की। उल्लेखनीय है कि रूसी और भारतीय वायु सेनाओं के बीच जोधपुर में दूसरा सैन्य अभ्यास चल रहा है। इसमें युद्धक विमान, मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर के पायलट भी हिस्सा ले रहे हैं। एक्स-एवियाइंद्र भारत-रूस सैन्य रिश्तों का परिचायक है।