नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में चुनाव जीतने पर जस्टिन ट्रूडो को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने बधाई संदेश में कहा है कि जस्टिन ट्रूडो को बधाई! भारत और कनाडा लोकतंत्र के साझा मूल्यों और प्रतिबद्धता के साथ-साथ बहुलता के साझा मूल्यों से जुड़े हैं। उन्होने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में वे जस्टिन ट्रूडो के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जस्टिन ट्रूडो।