सिंगापुर का क्लिफोर्ड पियर
सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जून 2018 को सिंगापुर के क्लिफोर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया, जहां महात्मा गांधी की अस्थियों को विसर्जित किया गया था। इस अवसर पर सिंगापुर के एमेरिटस के वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग भी मौजूद थे।