नई दिल्ली। कोरिया गणराज्य के कोरिया-इंडिया पार्लियामेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोंग यंग गिल ने दो और सांसदों के साथ 4 जुलाई 2019 को नई दिल्ली में भारत सरकार में सचिव रक्षा उत्पादन डॉ अजय कुमार से मुलाकात की।