स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
करगिल विजय दिवस पर सैनिकों को सलामी

करगिल विजय दिवस पर सैनिकों को सलामी

नई दिल्ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने करगिल विजय दिवस-2018 पर भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के साथ आपरेशन विजय में भाग लेने वाले बहादुर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान को याद करते हुए अमर जवान ज्‍योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारतीय सशस्‍त्र बल दृढ़ समर्पण और अनुशासन एवं अपनी गौरवशाली परंपरा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे। गौरतलब है कि भारत-पाक करगिल युद्ध आपरेशन विजय के रूपमें जाना जाता है। यह लड़ाई मई और जुलाई 1999 में पश्चिम में जोजीला से पूर्व में तुरतोक तक नियंत्रण रेखा के पास कठिन भौगोलिक स्थिति में लड़ी गई थी। इस संघर्ष की शुरूआत पाकिस्‍तान ने अपने सैनिकों की भारत में घुसपैठ कराकर और नियंत्रण रेखा के पास की ऊंचाईयों पर कब्‍जा करके की थी। भारतीय सैनिकों ने अदम्‍य साहस दिखाते हुए द्रास, कक्‍सर बटालिक और तुरतोक सेक्‍टरों में 12,000 फीट की ऊंचाई पर ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को देश से खदेड़ दिया।