देहरादून। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरावने ने आईएमए देहरादून में जेंटलमैन कैडेटों को सेना में कमीशन प्रदान किया और उनकी प्रभावशाली पासिंग आउट परेड की समीक्षा भी की। भारत के मैत्रीपूर्ण देशों के 90 सहित 146 नियमित और 129 टीजीसी पाठ्यक्रम के 423 जेंटलमैन कैडेटों को सेना में शामिल किया गया।