स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
लखनऊ छावनी में सेना मेला

लखनऊ छावनी में सेना मेला

लखनऊ। लखनऊ छावनी के दिलकुशा लॉन में दो दिवसीय सेना मेला का आज समापन हो गया। सेना मेले में आर्मी मेडिकल कोर, रिक्रूटिंग ज़ोन और एनसीसी एयर फोर्स विंग के लोकप्रिय स्टालों पर छात्रों ने सेना के विभिन्न प्रकार के हथियारों को देखा और सेना की प्रवेश योजनाओं का विवरण प्राप्त किया। इस अवसर पर गोरखाओं के खुखरी नृत्य, असमिया सैनिकों के बिहू नृत्य, कुमाउनी नृत्य और दक्षिण भारतीय नृत्य के आकर्षक प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिलिट्री बैंड ने मार्शल ट्यूंस और सॉन्ग से लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा दी।