नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) वर्धमान अभिनंदन को वीरचक्र से सम्मानित किया है। ग्रुप कैप्टन वर्धमान अभिनंदन ने देश की सेवा और सुरक्षा करते हुए विशिष्ट साहस दिखाया, व्यक्तिगत सुरक्षा की अवहेलना करते हुए दुश्मन के सामने वीरता और कर्तव्य की असाधारण भावना का प्रदर्शन किया।