लेह। सियाचिन बेस कैंप से मेजर जनरल आकाश कौशिक चीफ ऑफ स्टाफ फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने सियाचिन ग्लेशियर के पास तेहराम शेहर ग्लेशियर में पांच अछूती चोटियों पर एकसाथ चढ़ने केलिए अभियान की शुरुआत की। लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंट अप्सरासस I, अप्सरासस II, अप्सरासस III, पीटी-6940 और पीटी-7140 एक साथ चढ़ने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर बेस कैंप में समारोह में सियाचिन बेस कैंप में तैनात सैनिकों के साथ-साथ भारतीय सेना में सेवारत अनुभवी स्थानीय लोगों ने भाग लिया।