स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
राष्ट्रपति भवन में सिख रेजिमेंट तैनात

राष्ट्रपति भवन में सिख रेजिमेंट तैनात

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन के औपचारिक बदलाव समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूपमें कार्यकाल पूरा होने पर फर्स्‍ट गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन ने सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन को प्रभार सौंप दिया है। गौरतलब है कि सेना की विभिन्‍न इन्फैंट्री इकाईयां रोटेशन आधार पर राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूपमें कार्य करती हैं।