स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
सेना चिकित्सा कोर में भव्य रस्मी-परेड

सेना चिकित्सा कोर में भव्य रस्मी-परेड

लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के चिकित्सकों के लिए मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स पूरा होने पर लखनऊ छावनी के सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के अधिकारी प्रशिक्षण कॉलेज में एक भव्य रस्मी-परेड आयोजित की गई। सात सप्ताह तक चले इस आधारभूत पाठ्यक्रम में सशस्त्र चिकित्सा सेवाओं के कुल 122 युवा मेडिकल एवं दंत सैन्य चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें 37 महिला सैन्य चिकित्साधिकारी भी शामिल थीं।