स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारतीय वायुसेना हवा में ईंधन भरने में सफल

भारतीय वायुसेना हवा में ईंधन भरने में सफल

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के बेस से एलसीए तेजस एमके-1 के लिए हवा में ईंधन भरने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। इस सफलता को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और अंतिम परिचालन स्वीकृति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूपमें देखा जा रहा है। परीक्षण के पहले शुष्क ईंधन परीक्षण का कार्य 4 और 6 सितंबर 2018 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया था। हवा में ईंधन भरने की सफलता से आईएएफ के हल्के लड़ाकू विमान की क्षमता में कई गुना वृद्धि होगी और इससे विमान का परिचालन लंबे समय तक हवा में किया जा सकेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मिशन में शामिल विभिन्न एजेंसियों डीआरडीओ-एडीए, आईएएफ, एचएएल को सफलता पर हार्दिक बधाई दी है।