सुल्लुर। एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने 27 मई 2020 को तमिलनाडु में वायुसेना स्टेशन सुल्लुर में प्रेरण समारोह के दौरान तेजस एफओसी संस्करण के विमान के दस्तावेज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरके भदौरिया को सौंपे।