चंडीगढ़। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के डोगरा रेजिमेंट के बहादुर सैनिकों ने हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में साइकिल से 24 दिन में लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। एक अधिकारी, एक जेसीओ और 10 अन्य रैंकों के साइकिल अभियान दल को 15 जून 2019 को शिमला से रवाना किया गया था। अंतिम रूपसे 8 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचने से पहले इस अभियान दल ने नारकंडा, रामपुर, करछम, पूह, सूमडों, काजा, मनाली, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और नालागढ़ होते हुए यात्रा की। इस प्रकार के बहुविध अभियान को शुरु करना और सफलतापूर्वक पूरा करना भारतीय सेना का एक मानक होने के साथ-साथ इसके सैनिकों की युद्धक क्षमता का परिचायक भी है। पश्चिमी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने चंडी मंदिर में अभियान दल का विधिवत स्वागत किया और सराहना भी की।