स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन

बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन

पुणे। स्वदेश में विकसित अगली पीढ़ी के बख्तरबंद इंजीनियर टोही वाहन के पहले सेट को आज पुणे में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की उपस्थिति में समारोहपूर्वक भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर में शामिल किया गया। इस प्रणाली को डीआरडीओ ने डिजाइन और आयुध निर्माणी मेडक एंड भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पुणे ने निर्मित किया है। यह प्रणाली भारतीय सेना की मौजूदा इंजीनियर टोही क्षमताओं को बढ़ाएगी और भविष्य के संघर्षों में मशीनीकृत संचालन के समर्थन में एक प्रमुख गेम चेंजर साबित होगी।