पोर्ट ब्लेयर। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पोर्ट ब्लेयर में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह कमान के त्रिसेवा सैनिकों से मुलाकात की और एक उभयचरी प्रदर्शनी में कमान की सभी इकाइयों के संयुक्त कार्यों का निरीक्षण किया। कैंपबेल खाड़ी के पास हुए अभ्यास में 10 जहाज 6 विमान और कमान के 700 जवान शामिल थे। रक्षामंत्री ने इस अवसर पर पोर्ट ब्लेयर में जवानों के साथ लोहड़ी, मकर सक्रांति और पोंगल त्योहार भी मनाया।