स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
सेना आयुध कोर का स्थापना दिवस

सेना आयुध कोर का स्थापना दिवस

लखनऊ। भारतीय सेना के आयुध कोर का 243वां स्थापना दिवस 8 अप्रैल 2018 को मनाया गया। इस अवसर पर मध्य कमान के एमजी एओसी मेजर जनरल राजन कोचर ने छावनी में मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना आयुध कोर का एक शानदार इतिहास रहा है। इस कोर पर भारतीय सेना को युद्धक उपकरण एवं तकनीकी सामानों सहित कपड़े एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है। यह कोर आधुनिक सामग्रियों के रखरखाव एवं आपूर्ति प्रबंधन तकनीकी के माध्यम से फील्ड क्षेत्रों में सेना की सेवा के लिए तत्पर है।