स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
सेना कमांडर का मीसा कैंप दौरा

सेना कमांडर का मीसा कैंप दौरा

तेजपुर। भारतीय सेना की पूर्वी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने ने मीसा कैंप का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्‍होंने टुकडियों के साथ परस्‍पर बातचीत की और सभी अधिकारियों एवं जवानों की कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना की। उन्‍होंने सैन्‍य केंद्र के बहुत अच्‍छे तरीके से किए गए रख-रखाव के लिए भी उनकी प्रशंसा की। सेना कमांडर की तेजपुर में जीओसी 4 कॉर्प्‍स लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे से भी बातचीत की, जहां उन्‍हें वर्तमान सुरक्षा स्थिति एवं कॉर्प्‍स की संचालनगत तैयारी के बारे में जानकारी दी गई।