लखनऊ। भारतीय सेना में सेवारत सेना चिकित्सा कोर के मेडिकल आफीसर्स बेसिक कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर कॉलेज के सेनानायक एवं मुख्य अनुदेशक मेजर जनरल एन नैथानी ने मेजर फलिस फैज़ल को पाठ्यक्रम का बेस्ट ओवरऑल अधिकारी, जबकि फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिखा शर्मा को बेस्ट ऑफीसर-इन-फिल्ड इवेन्ट्स के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह अशोकचक्र स्मृति ट्रॉफी से सम्मानित किया।