स्वतंत्र आवाज़
word map
सेना
भारत और ओमान नेवी में एमओयू

भारत और ओमान नेवी में एमओयू

नई दिल्ली। रॉयल नेवी ऑफ ओमान के कमांडर रीयर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसेन अल-रहबी और भारत के नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने 27 सितंबर को व्हाइट शिपिंग सूचना के आदान-प्रदान केलिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत आईएफसी-आईओआर, भारत और एमएससी, ओमान के माध्यम से मर्चेंट शिपिंग ट्रैफिक पर सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा होगी और इस क्षेत्र में समुद्री संरक्षा एवं सुरक्षा में वृद्धि होगी।